SBI Net Banking कैसे चालू करें | एसबीआई नेट बैंकिंग में मिलती है ये सुविधा

SBI Net Banking : आज देश के लगभग हर बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग(net banking) की सुविधा प्रदान करते हैं. देश का अग्रणी बैंक एसबीआई(sbi) भी अपने उपभोक्ताओं को एसबीआई नेट बैंकिंग(SBI Net Banking) की सहूलियत देता हैं. हो सकता है, आपके पास भी एसबीआई (SBI account) का अकाउंट हो, तो आपको पता ही होगा कि एसबीआई नेट बैंकिंग क्या हैं और कौनसी कौनसी सुविधाएँ प्रदान करती हैं.

आप एसबीआई नेट बैंकिंग(sbi net banking) के जरिए बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट, चेक-बुक एप्‍लीकेशन जैसे काम आसानी से वो भी घर बैठे कर सकते हैं. इंटरनेट बैकिंग पूरी तरह से ओटीपी और लॉग-इन आईडी-पासवर्ड पर काम करती है. ऐसे में यह पूरी तरह से सुरक्षित है. इंटरनेट बैकिंग के लिए आपको एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है.

तो क्या आप भी एसबीआई नेट बैंकिंग(sbi net banking) यूज़ करना चाहते हो. अगर हाँ तो sbi net banking kaise chalu karen? sbi net banking registration process kya hain ? इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें; आपको एसबीआई नेट बैंकिंग(sbi net banking) चालू करने की पूरी प्रोसेस पता चल जाएगी.

एसबीआई नेट बैंकिंग(sbi net banking) क्या हैं?

sbi net banking, एसबीआई नेट बैंकिंग
sbi net banking

what is sbi net banking : बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली नेट बैंकिंग सुविधा ने आज के दौर में फाइनेंस से जुड़े लगभग हर काम आसान कर दिए हैं. एसबीआई की नेटबैंकिंग (SBI Net banking) अन्य बैंकों की नेट बैंकिंग सुविधा के मुकाबले बेहतर मानी जाती है. एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) के द्वारा आप पासबुक प्रिंटिंग, फंड ट्रांसफर, नया डेबिट कार्ड बनवाने और डिमांड ड्राफ्ट तथा चेक-बुक मंगवाने जैसे कई कार्य आसानी से कर सकते हैं.

कोई भी व्यक्ति घर बैठे एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) एक्टिवेट कर सकता हैं, और अपने बैंक अकाउंट को ऑपरेट कर सकता है. आपको बता दे, नेट बैंकिंग, बैंकिंग इंडस्ट्री के लिए बेहतर सुविधा है. इससे न तो बैंक की ब्रांच में जाने का झंझट होता है, न ही लंबी कागजी प्रक्रिया और साथ में समय की भी अच्छी खासी बचत होती है.

एसबीआई नेट बैंकिंग में मिलने वाली सुविधाएँ

एसबीआई अपने ग्राहकों को फाइनेंस से जुड़े हर काम को सुविधाजनक और आसान करने के लिए कई प्रकार की सहुलियत देता हैं. आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए, एसबीआई ने नेट बैंकिंग सेवा के साथ कई प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की है, जैसे:

  • अकाउंट की जानकारी
  • अकाउंट स्टेटमेंट
  • आखिरी दस ट्रांजेक्शन
  • नॉमिनेशन व PAN की जानकारी अपडेट करना
  • CIBIL स्कोर चैक करना
  • विवरण अपडेट करना और पासवर्ड बदलना
  • प्रोफाइल की जानकारी अपडेट करें
  • बैंक से आधार लिंक करना
  • अंतरराष्ट्रीय लेनदेन को सक्रिय या निष्क्रिय करना
  • NPS पेमेंट करना
  • दान के लिए लेन-देन करना
  • एसबीआई खाते में पीपीएफ जमा करने
  • डिमांड ड्राफ्ट जारी करने का अनुरोध करना
  • एक नया खाता खोलना
  • ऋण खातों को बंद करना
  • SBI mCash
  • वेस्टर्न यूनियन फंड ट्रांसफर
  • बिल भुगतान करना
  • मोबाइल रीचार्ज करना
  • SBI लाइफ प्रीमियम पेमेंट
  • SBI जनरल प्रीमियम पेमेंट
  • SBI MF SIP रजिस्ट्रेशन
  • FD इनवेस्टमेंट
  • ब्याज सर्टिफिकेट जारी करना
  • टैक्स भुगतान करना
  • फॉर्म 26AS देखना
  • ई-फाइलिंग
  • ATM कार्ड सुविधाएं
  • सोवरन गोल्ड बॉऩ्ड
  • ऑनलाइन लॉकर

एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करते समय और एक्टिवेट करने के बाद ध्यान रखने योग्य बातें

  • एसबीआई नेट बैंकिंग ऑनलाइन पंजीकरण करते समय अपना एटीएम कार्ड, चेक बुक और पासबुक अपने पास रखे.(पासबुक में अकाउंट नंबर, CIF नंबर और शाखा की जानकारी होती हैं,)
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपने खाता खोलते समय पहले इस्तेमाल किया था.
  • अपने खाते की जानकारी किसी के साथ साझा न करें.
  • अपना यूजरनेम, पासवर्ड और अन्य खाता विवरण किसी के साथ साझा न करें.
  • कभी भी OTP(वन टाइम पासवर्ड) किसी के साथ साझा न करें. क्योंकि इससे नुकसान की संभावना अधिक रहती हैं.
  • नेट बैंकिंग ऑनलाइन पंजीकरण करते समय ऐसा पासवर्ड और हिंट उत्तर चुनें, जो आपके लिए याद रखना आसान हो लेकिन दूसरों के लिए अनुमान लगाना मुश्किल हो.
  • कभी भी unknown calls पर बैंक डिटेल या नेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड या फोन, ईमेल पर OTP आदि के बारे में किसी को जवाब न दें
  • संदेह होने पर SBI बैंक की शाखा में सूचना दें.

एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के लिए शर्ते

भारतीय स्टेट बैंक के नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करने के लिए पात्र होने के लिए, आपको बैंक द्वारा निर्दिष्ट मानदंडों को पूरा करना होगा. जैसे….

  • एसबीआई में आपका बचत/चालू खाता होना चाहिए.
  • आपके पास एटीएम कार्ड होना जरुरी हैं.(ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए). अगर एटीएम नहीं है तो आपको sbi branch में जाकर नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई करना होगा.
  • आपका मोबाइल नंबर शाखा में पंजीकृत होना चाहिए.

ये भी पढ़ें ; नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे ले? पात्रता, दस्तावेज व लोन ब्याज दर (How to get Business loans)

एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें :

SBI Net Banking registration : अगर आपके पास एसबीआई नेट बैंकिंग नहीं है या आपने अभी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो आप बहुत आसानी से एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं. sbi की नेट बैंकिंग सुविधा का फायदा उठाने के लिए sbi में आपका सेविंग या करेंट अकाउंट होना आवश्यक हैं. अगर नहीं तो आपको sbi में अकाउंट खोलना होगा. एक बार SBI बैंक में अकाउंट खोलने के बाद आप ATM कार्ड के ज़रिए नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लेकिन अगर आप जॉइंट अकाउंट होल्डर हैं तो आपको नेट बैंकिंग के लिए बैंक को संपर्क करना होगा.

नोट : अगर आपको बैंक से इंटनरेट बैंकिंंग किट मिल चुकी है, तो आप New User Registration/Activation करने के बजाय नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाकर सीधे यूज़र आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉग-इन कर सकते हैं. अगर नहीं तो आगे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

  • सबसे पहले SBI नेट बैंकिंग पोर्टल के होमपेज onlinesbi.com पर जाना होगा.
  • इसके बाद “New User Registration/Activation” पर क्लिक करें. अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहें हैं तो “New User Registration” का विकल्प चुनें और “Next” पर क्लिक करें.
  • फिर आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलकर आएगी. इस पर अपना अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड , रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जरूरी फैसिलिटी आदि जानकारी दर्ज करनी होगी. (आपको अपने अकाउंट नंबर, सीआईएफ और ब्रांच कोड का ब्योरा पासबुक के पहले पेज पर मिल जाएगा.)
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद इमेज में दिख रहे कैप्चा कोड को बॉक्स में डालें, और submit बटन पर क्लिक करें. सबमिट करने से पहले एक बार जरुर सुनिश्चित कर लें कि आपने जो भी ब्योरा भरा है वह सही हैं.
  • सफलतापूर्वक सब्मिशन के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) आएगा. इसे भरकर सबमिट कर के कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद फिर नया पेज खुलेगा, यहाँ ‘आई हैव माई ATM कार्ड (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विदाउट ब्रांच विजिट)’ का विकल्प चुनें.
  • अब आपको अपने ATM कार्ड का विवरण और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. फिर ‘सब्मिट’ पर क्लिक करें.
  • सफल सब्मिशन पर टेम्परेरी यूजरनेम दिखाई देगा. आपसे अपना लॉग-इन पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा. सुनिश्चित करें कि आप ये टेम्परेरी यूजरनेम सुरक्षित तरीके से लिखें. पासवर्ड दोबारा एंटर करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
  • अब आपको एक पर्मनेंट यूजरनेम जनरेट करने को कहा जाएगा. पर्मनेंट यूजरनेम जनरेट करने के बाद और इंटरनेट बैंकिंग की शर्तों को स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करने के बाद फिर से सब्मिट पर क्लिक करें.
  • अब आपसे नया लॉग-इन पासवर्ड और प्रोफाइल पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा. साथ ही आपको लिस्ट से एक गुप्त सवाल चुनकर उसका जवाब देने की जरूरत होगी. और बाद में बैंक रिकॉर्ड में बताई गई जन्मतिथि, स्थान, देश और मोबाइल नंबर दर्ज करें. और सबमिट पर क्लिक करें.

आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा. अब आप अपने यूज़रनेम और पासवर्ड की मदद से एसबीआई नेट बैंकिंग सर्विस के लिए लॉगिन कर सकते हैं. और नेट बैंकिंग सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं.

तो आशा करते हैं आप sbi net banking registration करने की प्रोसेस से अवगत हो गए होंगे. दोस्तों, नेट बैंकिंग (Net Banking) आज के दौर में बैंकिंग का विकल्प बन गया है. इसे आप एक तरह से बैंक ब्रांच का ही ‘एडवांस वर्जन’ कह सकते हैं. इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के जरिए आप घर बैठे लगभग वो सभी काम कर सकते हैं, जिसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं.

आपको यह लेख कितना मददगार साबित हुआ हमें कमेंट के जरिए जरुर बताए.

ये भी पढ़ें ;

1. नेट बैंकिंग क्या हैं | Net Banking के फायदे और नुकसान | नेट बैंकिंग कैसे चालू करे

2. Credit Score क्या होता हैं | जल्द लोन अप्रूवल के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर | ये है क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के टिप्स (credit score in hindi)

3. क्रेडिट कार्ड क्या होता है | जाने credit card के फायदे, नुकसान, प्रकार, नियम एवं शर्तें और आवेदन प्रक्रिया (Credit Card in hindi)

ऐसे ही फाइनेंस से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए www.paisainfo.com के साथ जुड़े रहे.

Leave a Comment