RCB Squad 2023 : ये खिलाड़ी जिताएंगे RCB को IPL का ताज, देखे rcb पूरी टीम

RCB Squad 2023,rcb players 2023, RCB Team 2023 Players List, IPL 2023 RCB Squad, Royal Challengers Bangalore Squad 2023 : आज तक आईपीएल(IPL) की ट्राफी जीतने में असफल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore) की टीम एक बार फिर 2023 का आईपीएल अपने नाम करने की उम्मीद से मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. हर साल पुरे जोश के साथ आईपीएल की शुरुआत करने वाली RCB इस बार भी नए खिलाडियों के साथ तैयार है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में अपने 25 खिलाड़ियों के कोटे को पूरा कर लिया है. टीम ने इस ऑक्शन में सात खिलाड़ियों को खरीदा. इनमें विल जैक्स और रीस टॉपली के रूप में दो विदेशी खिलाड़ी हैं. बाकी पांच भारतीय खिलाड़ी हैं. आज हम आपको RCB Squad 2023 से रूबरू कराएँगे.

Royal Challengers Bangalore : संक्षिप्त परिचय

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलती है, और बैंगलोर, कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करती हैं. RCB की स्थापना 2008 में यूनाइटेड स्पिरिट्स द्वारा की गई थी और इसका नाम कंपनी के शराब ब्रांड रॉयल चैलेंज के नाम पर रखा गया था. 2008 में हुई आईपीएल नीलामी में बैंगलोर फ्रेंचाइजी को विजय माल्या ने 111.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था (Vijay Mallya purchased RCB). एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम RCB का घरेलु मैदान हैं (RCB home ground).

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले सीजन से ही यानी 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं. और तीन बार फायनल मैच खेल चुकी हैं, पर रॉयल चैलेंजर्स ने कभी भी आईपीएल नहीं जीता है. 2009 और 2016 के बीच तीन मौकों पर उपविजेता रही है. इस टीम ने आईपीएल में 263/5 का उच्चतम स्कोर और 49 का निम्नतम स्कोर, दोनों का रिकॉर्ड बनाया है.

RCB का कप्तान : फाफ डुप्लेसिस

साऊथ अफ्रीका के घातक बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स के मौजूदा कप्तान(RCB captain) हैं. उनकी कप्तानी में पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. टीम लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रही थी. फिर प्लेऑफ में राजस्थान से दूसरे क्वालीफायर में हार गई थी. इससे पहले फाफ डुप्लेसिस चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते थे. ipl first seazan में राहुल द्रविड़ RCB के कप्तान थे. और 2011 से 2021 तक विराट कोहली इसके कप्तान रहे (RCB captain).

RCB ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

  • फाफ डुप्लेसिस (कप्तान),
  • विराट कोहली,
  • सुयश प्रभुदेसाई,
  • रजत पाटीदार,
  • दिनेश कार्तिक,
  • अनुज रावत,
  • फिन एलन,
  • ग्लेन मैक्सवेल,
  • वनिंदु हसरंगा,
  • शाहबाज अहमद,
  • हर्षल पटेल,
  • डेविड विली,
  • कर्ण शर्मा,
  • महिपाल लोमरोर,
  • मोहम्मद सिराज,
  • जोश हेजलवुड,
  • सिद्धार्थ कौल,
  • आकाश दीप

RCB द्वारा IPL 2023 मिनी ऑक्शन में ख़रीदे गए नए खिलाड़ी

  • सोनू यादव (ऑलराउंडर),
  • अविनाश सिंह (गेंदबाज),
  • राजन कुमार (गेंदबाज),
  • मनोज भंडागे (ऑलराउंडर),
  • विल जैक्स (ऑलराउंडर),
  • हिमांशू शर्मा (गेंदबाज),
  • रीस टॉपली (गेंदबाज)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन पांच खिलाड़ियों को किया रिलीज

  • जेसन बेहरेनडॉर्फ,
  • अनीश्वर गौतम,
  • चामा मिलिंद,
  • लवनिथ सिसोदिया,
  • शेरफेन रदरफोर्ड शामिल

IPL 2023 के लिए RCB की पूरी टीम

Royal Challengers Bangalore Squad
Royal Challengers Bangalore Squad 2023

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, फिन एलन, कार्तिक, हर्षल पटेल, अनुज रावत, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, महीपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, री टॉप्ली, वानिंदु हसरंगा, विल जैक, सोनू यादव, मनोज भांडगे, कर्ण शर्मा, कौल, आकाश दीप, राजन कुमार, अविनाश सिंह और हिमांशु शर्मा.

RCB Squad 2023

PlayerCountryRoleAuction Price
Faf du PlessisSouth AfricaBatsmanINR 7 crores
Virat Kohli IndiaBatsman INR 15 CR
Anuj RawatIndiaWK-Batsman3.40 crores
Suyash PrabhudessaiIndiaBatsman30 Lakhs
Dinesh KarthikIndiaWK-Batsman5.50 crores
Rajat PatidarIndiaBatsman20 Lakhs
Glenn MaxwellAustraliaAll-rounder11 CR
Finn AllenNew ZealandWK-Batsman80 Lakhs
David Willey EnglandAll-rounder2 crores
Will JacksEnglandAll-rounder3.20 crores
Mohammed Siraj IndiaBowler7 CR
Harshal PatelIndiaBowler10.75 crores
Karn SharmaIndiaBowler50 Lakhs
Josh HazlewoodAustraliaBowler7.75 crores
Reece TopleyEnglandBowler1.90 crores
Siddarth KaulIndiaBowler75 Lakhs
Shahbaz AhmedIndiaAll-rounder2.40 crores
Wanindu HasarangaSri LankaAll-rounder10.75 crores
Mahipal LomrorIndiaAll-rounder95 Lakhs
R Sonu Yadav IndiaAllrounder20 Lakhs
Manoj BhandageIndiaAllrounder20 Lakhs
Akash DeepIndiaBowler20 Lakhs
Himanshu SharmaIndiaBowler20 Lakhs
Rajan KumarIndiaBowler70 Lakhs
Avinash SinghIndiaBowler60 Lakhs
rcb players 2023

ये भी पढ़ें ;

Gujarat Titans Squad 2023

CSK Team 2023 Player List

MI Team Players List 2023

Leave a Comment