Net Banking kya hai : आज नेट बैंकिंग(Net Banking) लाखों लोगों के लिए आर्थिक लेन देन के लिए प्रमुख साधन बन गया हैं. बदलते वक्त के साथ लोग नेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठाना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि इंटरनेट बैंकिंग उनके बैंक से जुड़े कामों को बहुत आसान बना देता है. नेट बैंकिंग के जरिए उनके कई काम घर बैठे हो जाते हैं. और ऐसे में समय के साथ साथ धन की भी बचत हो जाती है.

आज लगबग हर बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधाएँ और सेवाएं दे रहे है. पहले जो काम बैंक में जाकर करना पड़ता था, वह अब नेट बैंकिंग की मदद से घर बैठे हो जाता हैं. कोई भी व्यक्ति घर बैठे इसे एक्टिवेट कर अपने बैंक अकाउंट को संचालित कर सकता है. नेट बैंकिंग, बैंकिंग इंडस्ट्री की लिए बेहतर सुविधा है. इससे न तो बैंक की ब्रांच में जाने का झंझट होता है, और न ही लंबी कागजी प्रक्रिया करनी पड़ती हैं. और साथ साथ समय की भी अच्छी खासी बचत होती है.
पर क्या आप जानते हैं, Net Banking kya hain? ये kaise kaam karta hain? Net Banking के फायदे और नुकसान? अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े हमनें इस लेख में नेट बैंकिंग से जुड़ी हर जानकारी देने की कोशिश की हैं.
Net Banking क्या हैं?
What is Net Banking in Hindi : नेट बैंकिंग को इंटरनेट-बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग या वर्चुअल बैंकिंग से भी जाना जाता है. नेट बैंकिंग व्यक्तियों और व्यवसायों को फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता हैं. नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन बिलों का भुगतान करना, फंड ट्रांसफर करना, खाते का विवरण देखना जैसी कई सुविधाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं.
नेट बैंकिंग उन सभी के लिए बहुत ही मददगार साबित होती है, जो अपने काम में अधिक व्यस्त रहते हैं, या जो बैंक में लगी लंबी कतारों में खड़े नहीं रहना चाहते या फिर जो बैंक ही नहीं जाना पसंद करते, वे नेट बैंकिंग के जरिए फंड ट्रांसफर, पेमेंट, एफडी (FD) अकाउंट खोलना, आरडी (RD) अकाउंट खोलना, बैंक स्टेटमेंट निकलना, डिमांड ड्राफ्ट प्रिप्रेशन, चेक-बुक एप्लिकेशन जैसे काम कहीं से भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से बेहद ही आसानी से कर सकते हैं.
नेट बैंकिंग की शुरुआत कब हुई और किस बैंक ने की?
आज के समय में नेट बैंकिंग का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है. नेट बैंकिंग इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली एक ऑनलाइन सेवा है. ग्राहक शाखा में आए बिना बैंक खाते तक पहुंच सकता है. भारत मे सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग सेवा की शुरुआत ICICI Bank के द्वारा की गई थी.
ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के प्रकार
- मोबाइल नेट बैंकिंग
- क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग
- कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग
net banking के फायदे
Net banking Benefits in hindi : अगर सुरक्षा बरते तो नेट बैंकिंग के अनेकों फायदे हैं. आपको जिन कामों के लिए बैंक में घंटों समय लगता हैं, वह काम अपने मोबाइल या लैपटॉप से आसानी से वो भी घर बैठे कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए आप अपने पैसे को अपने डिवाइस(mobile, computer) से मैनेज कर सकते हैं. आपको अपने बैंक शाखा में जाने की आवश्कता ही नहीं होती हैं. तो जानते हैं नेट बैंकिंग के क्या क्या फायद हैं?
- बिल का भुगतान – नेट बैंकिंग के जरिए आप लगभग सभी तरह के यूटिलिटी बिल और क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते है.
- पैसे भेजना : आप नेट बैंकिंग के माध्यम से तुरंत एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में पैसे भेज सकते हैं. इंटरनेट बैकिंग के जरिए दूसरे बैंक के खातों में भी NEFT, RTGS या IMPS के ज़रिए पैसे ट्रांसफर कर सकता है.
- डिपॉजिट चेक – आपके बैंक एकाउंट में कितना पैसा है और जमा किया गया पैसा खाते में आया है या नहीं, ये पता किया जा सकता है.
- रिचार्ज-टिकट बुक : आप ऑनलाइन बैंकिंग से तुरंत अपना मोबाइल रिचार्ज, टी वी रिचार्ज, केबल रिचार्ज और फ्लाइट, बस, ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं।
- कार्ड-चेक आवेदन : नेट बैंकिंग के जरिए आप डेबिट कार्ड (ATM Card), क्रेडिट कार्ड, चेक के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- रिसर्च हिस्ट्री : आपने कब किसे कितना भुगतान किया या अपने खाते की पूरी गतिविधियां देख सकते हैं.
- समय सीमा नहीं : ऑनलाइन बैंकिंग, सामान्य बैंकिंग की तरह समयबद्ध नहीं है. यानी कि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल दिन के 24 तास और साल 365 दिन कर सकते हैं, सिर्फ आपके पास सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है.
- पेपरलेस बैंकिंग : ऑनलाइन बैकिंग से कागज का कोई इस्तेमाल नहीं होता, जो पर्यावरण के अनुकूल है.
- उधार लेना – आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए बैंक से पैसे उधार ले सकते हैं.
नेट बैंकिंग के नुकसान
Net banking disadvantages in hindi : कहा जाता है कि, किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं. उसी तरह नेट बैंकिंग के भी जहाँ फ़ायदे है, वही कुछ नुकसान भी है. इंटरनेट बैंकिंग भी इससे अछूता नहीं है. परंतु सतर्क रहने पर इनसे बचा जा सकता है. नेट बैंकिग के नुकसान को हम कुछ इस प्रकार वर्णित कर सकते है –
- नेट बैंकिंग यानी नकद जमा करने का कोई प्रावधान नहीं होता है. यानी नगद पैसा जमा करने के लिए आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा या नकद जमा मशीन पर जाना होगा.
- स्थिर इंटरनेट कनेक्शन के अभाव से भी आप इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते. आपके इंटरनेट की Speed Slow होने पर भी आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पाएंगे. बैंक के सर्वर डाउन होने पर भी यह प्रभावित हो सकता है.
- यदि आप बैंक द्वारा निर्धारित सुरक्षा उपायों का पालन नहीं करते हैं, तो आप इंटरनेट धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं-जैसे मजबूत पासवर्ड सेट नहीं करना, पासवर्ड साझा करना, या अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते से लॉग आउट नहीं करना आदि.
- जो भी व्यक्ति पहली बार नेट बैंकिंग का उपयोग करने जाता है उसके लिए ये थोडा समझने में मुश्किल होता है. जो नए व्यक्ति है शुरूआती दौर में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- पैसो का लेनदेन करते समय छोटीसी गलती होने पर भी आप के पैसे किसी अन्य बैंक अकाउंट में चले जाते है.
Net Banking की सुविधा कौन कौन से बैंक प्रदान करती है?
आज लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को net banking की सुविधा देते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त में. यहाँ कुछ बैंकों की list दी हैं.
- State Bank Of India
- ICICI Bank
- Punjab National Bank
- Axis Bank
- Union Bank
- HDFC Bank
- Central Bank of India
- Bank of Baroda
नेट बैंकिंग पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
एक बार इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर लॉग-इन कर सकते हैं. और निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
- अकाउंट बैलेंस चेक
- अकाउंट स्टेटमेंट चेक करें
- NEFT & RTGS के ज़रिए फंड ट्रांसफर
- IMPS फंड ट्रांसफर
- बिल पेमेंट
- डिपॉज़िट करें
- फिक्स्ड डिपॉज़िट खोलें/बंद करें
- मर्चेंट पेमेंट करें चेक बुक जारी करें
- निवेश करें
- जनरल इंश्योरेंस खरीदें
- प्रीपेड मोबाइल/DTH रिचार्ज करें
- मोर्गेज/लोन चेक करें
- ऑटोमैटिक पेमेंट सेट करें/कैंसिल करें
- अकाउंट जानकारी को मैनेज करें/बदलें
- ऑनलाइन टिकट बुक करें
- ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म में खरीदे/बेचें
- निवेश करें और व्यापार करें
ये भी पढ़ें ; पर्सनल लोन क्या हैं | Personal loan कैसे ले | जाने फायदे, ब्याज दर, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रकिया
नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?
अगर आप नेट बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं. नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले जिस बैंक में आपका अकाउंट हैं, उस बैंक में जाकर नेट बैंकिंग को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में activate करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. तो यहाँ नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बताई गई हैं, उसे फॉलो कर सकते हैं.
- आपको बैंक जाकर नेट-बैंकिंग के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा. एप्लिकेशन फॉर्म आप अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर के उसे सही जानकारी के साथ फिल कर के बैंक में जमा कर सकते हैं.
- नेट-बैंकिंग एप्लिकेशन फॉर्म वेरिफिकेशन होने के बाद आपको बैंक से एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसके ज़रिए आप नेट बैंकिंग के लिए लॉग-इन कर सकते हैं.
- लॉग-इन कर कर ने बाद आपको जो भी जानकारी पूछी जायेगी उसे भरनी होगी. details भरते वक़्त ध्यान दे कि, आप सभी जानकारी सही भर रहे हैं, क्योंकि गलत details भरने पर आप बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- सभी जानकारी भर लेने के बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर में net banking activate हो जाएगी और आप आराम से उसके सुविधाओं का पूरा लाभ उठा सकेंगे.
Net Banking करते वक़्त क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
नेट बैंकिंग के जरिये आपका काम आसन हो जाता हैं. आप बिल पेमेंट, फंड ट्रांसफर, फिक्स्ड डिपॉजिट या रेकरिंग डिपॉजिट आसानी करते हैं. लेकिन नेट बैंकिंग का उपयोग करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरुरी हैं, जिससे की आपका एकाउंट हैक ना हो जाए.
- Net banking का उपयोग कभी भी सार्वजनिक स्थानों पर ना करे, जैसे cyber cafe. क्योंकि इससे आपके details leak होने के chances रहते हैं.
- नेट बैंकिंग के लिए सार्वजनिक Wi-Fi का उपयोग न करें
- अपने पासवर्ड को 2-3 महीनों में बदलते रहे ताकि आपके नेट बैंकिंग account के हैक ना हो जाए. इससे आपका account पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.
- अपना पासवर्ड किसी दुसरे व्यक्ति के साथ कभी शेयर ना करें. हो सके तो हमेशा अकेले में ही net banking का इस्तेमाल करे .
- अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करें
- स्मार्टफोन या डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रखें.
- अपना लॉग इन पासवर्ड दो महीने में कम से कम एक बार बदलें.
- मेलर्स के ज़रिए नेट-बैंकिंग पोर्टल में लॉग इन करने से बचें.
- Net banking करते वक़्त आपको कोई भी परेशानी हो या आपको किसी भी तरह का शक हो तो तुरंत अपने बैंक शाखा में संपर्क करें.
तो आशा करते हैं आपको नेट बैंकिंग से जुड़ा यह लेख net banking kya hain? समझने में काफी मददगार साबित हुआ होगा. इस लेख से जुड़े कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के जरिए जरुर शेयर करें.
ये भी पढ़ें ;
- Credit Score क्या होता हैं | जल्द लोन अप्रूवल के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर | ये है क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के टिप्स (credit score in hindi)
- क्रेडिट कार्ड क्या होता है | जाने credit card के फायदे, नुकसान, प्रकार, नियम एवं शर्तें और आवेदन प्रक्रिया (Credit Card in hindi)
- नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे ले? पात्रता, दस्तावेज व लोन ब्याज दर (How to get Business loans)
Finance से जुड़ी हर जानकारी को जानने के लिए www.paisainfo.com के साथ जुड़े रहें.