icici net banking kaise chalu kare : आईसीआईसीआई बैंक देश के private क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक है जिसने अपने ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग(icici net banking) को वास्तव में आसान बना दिया है. कोई भी आईसीआईसीआई ग्राहक जिसके पास स्थिर इंटरनेट कनेक्शन है, वह आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग(icici net banking) सुविधा का लाभ उठा सकता है. वह आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग(icici net banking) सुविधा का उपयोग करके, कोई भी कई लेनदेन कर सकता है. इसके लिए उसे(icici Customer) अपने निकटतम बैंक शाखा में जाने की या बैंकिंग लेनदेन करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने के लिए समय निकालने की आवश्यकता नहीं है. icici के internet banking की सुविधा से वह अपने घर बैठे ही बैंक से जुड़े कई काम कर सकता हैं. आपको बता दे कि, इंटरनेट बैंकिंग के आगमन के साथ, ग्राहकों के लिए दुनिया के किसी भी हिस्से से अपने बैंकिंग लेनदेन करना वास्तव में सुविधाजनक हो गया है.

तो क्या आप जानते है कि ICICI Bank अपने सभी ग्राहकों को icici net banking की सुविधा देता है. अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के उपभोक्ता हैं, और आप icici net banking की सुविधा का लाभ उठाने चाहते हैं. तो icici net banking kaise chalu kare? इस लेख अंत तक जरुर पढ़े. हमने यहाँ icici net banking registration process, icici net banking benefits के साथ साथ icici नेट बैंकिंग की सारी जानकारी आसान भाषा में देने की कोशिश की हैं.
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग
icici net banking : Banking Sector का भारतीय अर्थव्यवस्था में अहम रोल हैं. और इसमें आईसीआईसीआई बैंक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. यह भारत की सबसे बड़े Banks की लिस्ट में भी शामिल है. icici bank अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा भी देता हैं, ताकि ग्राहक किसी भी जगह से अपने अकाउंट को manage कर सके.
icici net banking ग्राहकों को लोन स्टेटस चेक करने, लोन अकाउंट स्टेटमेंट तैयार करने, बिलों का भुगतान करने, पैसे ट्रांसफर करने आदि सहित कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है. अगर आप icici Net Banking सेवा का इस्तेमाल नहीं करते तो इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद घर बैठे कई तरह की बैंकिंग सेवाओं का आनंद ले सकते हैं. इसके इंटरनेट बैंकिंग फीचर में आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधा मिलती है.
ICICI full form
आईसीआईसीआई(ICICI Bank) बैंक देश की प्रमुख बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा संस्थान में से एक है. और हम सब ICICI बैंक के बारे में जानते हैं, रोज़ाना नाम लेते हैं, या सुनते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ICICI बैंक की फुल फॉर्म क्या है? ICICI बैंक का पूरा नाम क्या होगा?
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI full form) का मतलब हैं, Industrial Credit and Investment Corporation of India((इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) हैं. हिंदी में कहे तो, भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम.
ICICI net banking के फायदे
आईसीआईसीआई बैंक अपने खाताधारकों के लिए वेबसाइट से लेकर ऐप तक की सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे यूजर्स को आसानी हो सके. आईसीआईसीआई बैंक icici net banking के जरिये अपने उपभोक्ताओं को कई प्रकार की सुविधा देती हैं. आईसीआईसीआई की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके, कोई भी कई प्रकार के लेनदेन कर सकता है, जैसे:
- अपने अकाउंट स्टेटमेंट पर नजर रखें
- फंड का ऑनलाइन ट्रांसफर करें
- बचत और चालू खाते खोलें
- आवर्ती जमा खाते(Deposit account) के लिए आवेदन करें
- अपने जनोपयोगी सेवाओं के बिल का भुगतान करें
- बिलों के जल्दी भुगतान करने के लिए “त्वरित भुगतान” का आप्शन.
- बिल का भुगतान के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं
- पिछले खाता विवरण देखें
- चेक बुक के लिए आवेदन करे
- मोबाइल/डीटीएच कनेक्शन के लिए रिचार्ज या बिल का भुगतान
- सावधि जमा(Fixed Deposit) के लिए आवेदन करें
- दूसरे बैंक खातों में फंड ट्रांसफर करें
- सामान्य बीमा (इंश्योरेंस) खरीदिए
- कर ( टैक्स) भुगतान करे
- और कई अन्य वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं
ICICI net banking कैसे चालू करे
आप आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग सुविधा की सहायता से अपनी बैंकिंग गतिविधियों को आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं. पंजीकरण के तरीके काफी सरल हैं. आईसीआईसीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग के सुविधाओं का आनंद लेने के लिए पंजीकरण करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रियाओं का पालन करें. आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के लिए आप दो तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑफलाइन या ऑनलाइन.
icici net banking online registration करने का तरीका
- आईसीआईसीआई बैंक के home page पर जाएं।
- अब ‘Personal Banking विकल्प चुने.’ और फिर ‘New User पर क्लिक करें.
- I want my User ID विकल्प चुनें, और बाद में Click Here to Proceed पर क्लिक करें.
- अब आप अपना खाता नंबर और मोबाइल नंबर/डेबिट कार्ड नंबर/क्रेडिट कार्ड नंबर दर्ज कर सकते हैं.
- अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP(one time password) दर्ज करें.
- आपका यूजर आईडी अब सक्रिय हो गया है.
- अब, फिर से icici बैंक के होम पेज पर जाएं और Personal Banking और फिर New User पर क्लिक करें.
- नविन टेब पर अब आप I want my Password विकल्प चुनें, और आगे बाद में Click Here to Proceed पर क्लिक करें.
- अपना यूजर आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें और अपना पासवर्ड सेट करें.
- अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए login कर के आप अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते तक पहुंच सकते हैं.
एक शाखा में जाकर icici इंटरनेट बैंकिंग के लिए registration करे
- अपने नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक शाखा में जाएं.
- नेट बैंकिंग के लिए एक internet banking application form भरें. जिसमें नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, खाता संख्या, शहर और राज्य जैसे आवश्यक विवरण सही भरे.
- आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है यह घोषित करें, और internet banking application form पर हस्ताक्षर करें और शाखा में जमा करें.
- शाखा अधिकारी द्वारा एक स्वागत किट जारी की जाएगी, जो प्रक्रिया के बारे में आपका मार्गदर्शन करेगी.
इस प्रकार आप icici net banking के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. और नेट बैंकिंग के जरिए अपने फाइनेंस से जुड़े हर काम को आसान कर सकते हैं.
तो दोस्तों आप जन गए होंगे कि, आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करते हैं. और आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के क्या क्या फायदे हैं. आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग पूरी तरह से सुरक्षित है और इसलिए आपको अपने द्वारा प्रदान की जा रही जानकारी और डेटा की सुरक्षा के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. यह एक बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली द्वारा समर्थित है जो आपके महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रखता है.आपको यह लेख कितना मददगार साबित हुआ कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरुर शेयर करें.
ये भी पढ़ें ;
1) SBI Net Banking कैसे चालू करें | एसबीआई नेट बैंकिंग में मिलती है ये सुविधा
2) नेट बैंकिंग क्या हैं | Net Banking के फायदे और नुकसान | नेट बैंकिंग कैसे चालू करे
ऐसे ही finance से जुड़े हर सवाल का जवाब पाने के लिए www,paisainfo.com के साथ जड़े रहे.