Gujarat Titans Squad 2023 : गुजरात टाइटन्स इन खिलाडियों के साथ उतरेगी मैदान में, ये है पूरी टीम

Gujarat Titans Squad 2023, IPL 2023 Gujarat Titans Players List, GT Team 2023 Players List: आईपीएल 2022 का ताज अपने नाम करने वाली गुजरात टाइटन्स(Gujarat Titans) की एक बार फिर इस साल होने वाले आईपीएल के लिए तैयार है. हार्दिक पंडया के कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में 7 खिलाड़ी खरीद कर अपने स्क्वॉड के 25 खिलाड़ी पूरे कर लिए हैं. तो आज हम आपको gujrat titans की टीम में शामिल सभी खिलाडियों से रूबरू कराएंगे.

Gujrat Titans : परिचय

गुजरात टाइटन्स एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलती है. GT का स्वामित्व सीवीसी कैपिटल(CVC Capital) के पास हैं, जो एक निजी इक्विटी फर्म है जिसका मुख्य कार्यालय लंडन में है. Gujarat Titans फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए CVC Capital ने 5625 करोड़ की बड़ी बोली लगाई थी.

इंडियन टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, गुजरात टाइटन्स के कप्तान है.जबकि पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा टीम के कोच है. GT का घरेलू स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है. Gujarat Titans की टीम ने पिछले साल अपने पहले ही सीजन में आईपीएल की ट्राफी अपने नाम की थी.

गुजरात टाइटन्स कप्तान : हार्दिक पांड्या

GT के टीम मनेजमेंट ने आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर विश्वास जताते हुए गुजरात टाइटन्स की कमान सौपी थी. और हार्दिक ने अपने उसे सार्थक करते हुए अपनी टीम को चेम्पियन बनाया था. इस साल भी हार्दिक पंड्या अपनी नई टीम के साथ आईपीएल की अन्य टीमों को शिकस्त देने के लिए तैयार हैं.

गुजरात IPL 2023 मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2023) में ख़रीदे गए खिलाड़ी

  • शिवम मावी- 6 करोड़
  • जोशुआ लिटिल- 4.4 करोड़
  • केन विलियमसन- 2 करोड़
  • केएस भरत- 1.20 करोड़
  • ओडीन स्मिथ- 50 लाख
  • मोहित शर्मा- 50 लाख
  • उर्विल पटेल- 20 लाख

गुजरात टाइटन्स ने इन खिलाडियों को किया रिटेन

  • हार्दिक पांड्या (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • डेविड मिलर,
  • अभिनव मनोहर,
  • साई सुदर्शन,
  • ऋद्धिमान साहा,
  • मैथ्यू वेड,
  • राशिद खान,
  • राहुल तेवतिया,
  • विजय शंकर,
  • मोहम्मद शमी,
  • अल्जारी जोसेफ,
  • यश दयाल,
  • प्रदीप सांगवान,
  • दर्शन नालकांडे,
  • जयंत यादव,
  • आर साई किशोर,
  • नूर अहमद

गुजरात टाइटंस द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी

  • रहमानुल्लाह गुरबाज
  • लोकी फर्ग्यूसन
  • डोमिनिक ड्रेक्स
  • गुरकीरत सिंह
  • जेसन रॉय
  • वरुण आरोन

गुजरात जायंट्स का फुल स्क्वॉड

gujarat titans squad 2023
gujarat titans squad 2023

हार्दिक पंड्या (कप्तान), केन विलियमसन, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, बी. साईं सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, शिवम मावी, प्रदीप सांगवान, जोशुआ लिटिल, केएस भरत, ओडीन स्मिथ, आर. साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, यश दयाल, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा.

Gujarat Titans (GT) Team Players List 2023

PlayerCountryRolePrice
Hardik Pandya (C)IndiaAll-Rounder 15 Crore
Shubman Gill IndiaBatsman 7 Crore
David Miller South AfricaBatsman 3 crore
Abhinav Manohar IndiaBatsman 2.6 crore
Matthew Wade AustraliaBatsman/Wicket-keeper 2.4 crore
Wriddhiman Saha IndiaBatsman/Wicket-keeper 1.9 crore
Sai Sudharsan IndiaBatsman 20 lakh
Rashid Khan AfghanistanBowler 15 Crore
Vijay Shankar IndiaAll-Rounder 1.4 crore
Rahul Tewatia IndiaAll-Rounder 9 crore
Mohammed Shami IndiaBowler 6.25 crore
Darshan Nalkande indiaAll-Rounder 20 lakh
Alzarri Joseph West IndiesBowler 2.4 crore
Kane Williamsonnew zealandBatsman 2 crore
Shivam Mavi IndiaAll-Rounder 6 crore
Yash DayalIndiaBowler 3.2 crore
Joshua Little IrelandBowler 4.4 crore
Pradeep Sangwan IndiaBowler 20 lakh
Jayant Yadav IndiaAll-Rounder 1.7 crore
R Sai Kishore IndiaBowler 3 crore
KS Bharat IndiaWicket-keeper 1.2 crore
Odean Smith West IndiesAll-Rounder 50 lakh
Noor Ahmad AfghanistanBowler 30 lakh
Urvil Patel IndiaWicket-keeper 20 lakh
Mohit Sharma IndiaBowler 50 lakh
Gujarat Titans Full Squad



ये भी पढ़ें ;

CSK Team 2023 Player List

MI Team Players List 2023

Leave a Comment