Flipkart Axis Bank credit card in Hindi : मौजूदा समय में शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड(Credit Card) का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है. और बढ़ना भी संभव हैं, क्योंकि Credit card से शॉपिंग करने पर हमें तुरंत पैसों की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि हर महीने तय तारीख को हम उस बिल का भुगतान कर सकते हैं. इसीलिए अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए Online shopping शॉपिंग करना पसंद करते हैं.
आज के डिजिटल युग में कई सारी ई-कॉमर्स कंपनियां हैं, जो अपने ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कई आकर्षक ऑफर प्रदान करते हैं. और उन्हीं कंपनियों में से एक हैं फ्लिपकार्ट. फ्लिपकार्ट एक ऐसी इ कॉमर्स कंपनी है जहां आप किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ड ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर एक Flipkart Axis Bank credit card लाँच किया है, अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग करते हैं तो आपको भारी डिस्काउंट के साथ कई अन्य सेवाओं का लाभ मिल सकता हैं.

तो क्या आप जानते हैं Flipkart Axis Bank credit card क्या हैं? Flipkart Axis Bank credit card benefits क्या क्या हैं? Flipkart Axis Bank credit card apply कैसे करते हैं? अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें, हमने इस लेख में Flipkart Axis Bank credit card से जुड़ी हर जानकारी प्रदान की हैं, जो आप जानना चाहते हैं.
Flipkart Axis Bank credit card क्या हैं?
what is Flipkart Axis Bank credit card in hindi : फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यह एक विशेष सह-ब्रांडेड एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड है जो लोकप्रिय और अत्यधिक उपयोग किए जाने वाले ऐप्स पर आपके लेनदेन पर विभिन्न लाभों का लाभ उठाने में आपकी सहायता कर सकता है. फ्लिपकार्ट-एक्सिस बैंक का यह सहयोग उपयोगकर्ताओं के लिए विभिन्न ऐप पर किसी भी लेनदेन को सुलभ और किफायती बनाने के लिए लाभ सुनिश्चित करता है.
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड हैं, जहां आपको हर लेनदेन के साथ कैशबैक मिलता है. यह भारत में सबसे अच्छे कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक है. फ्लिपकार्ट और एक्सिस बैंक के द्वारा लांच किए गए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप Flipkart, Myntra और 2GUD पर ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं. यह कार्ड आपको यात्रा, खरीदारी, मनोरंजन और जीवन शैली सहित आपकी सभी पसंदीदा श्रेणियों में त्वरित कैशबैक देता हैं.
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर उपभोक्ता को Flipkart, Myntra और अन्य पार्टनर वेबसाइटों पर 5% तक कैशबैक और अन्य सभी खर्चों पर 1.5% फ्लैट कैशबैक मिलता हैं. उबर, स्विगी, पीवीआर, टाटा स्काई और क्योरफिट पर कोई ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको फ्लैट 4% कैशबैक मिलता है. वहीं आप इस कार्ड के माध्यम से Vehicle refueling, airport lounge जैसी कई सेवाओं का आनंद भी ले सकते हैं. 2% कैशबैक प्रदान करने वाला यह बाजार का दूसरा सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड है. को-ब्रांडेड कार्ड होने की वजह से यह फ्लिपकार्ट और उसके पार्टनर मर्चेंट पर कई ऑफ़र प्रदान करता है.
Flipkart Axis Bank credit card के लाभ
Flipkart Axis Bank credit card benefits in hindi : फ्लिपकार्ट और एक्सिक्स बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए लाँच किए गए Flipkart Axis Bank credit card पर कई तरह के लाभ मिलते हैं. जो सूचीबद्ध रूप में नीचे बताए गए हैं-
वेलकम बेनिफिट
- Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर कुल 1,100 रुपये का एक वेलकम बेनिफिट दिया जाता है. और यह 500 रुपये की जॉइनिंग फीस के मुकाबले यूजर्स के लिए काफी अच्छा ऑफ़र है. 1,100 रुपये का एक वेलकम बेनिफिट में शामिल हैं:
- 30 दिनों के भीतर पहला ट्रांजेक्शन करने पर आपको 500 तक का फ्लिपकार्ट वाउचर दिया जाएगा.
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके Myntra पर पहले लेनदेन करने पर 15% यानी कि ₹500 तक का कैशबैक मिलेगा. - “AXISFKNEW” कोड का उपयोग कर के Swiggy पर पहले अपने पहले ऑर्डर पर 50% यानी कि 100 रूपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
कैश बैक
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से निम्नलिखित मर्चेंट प्लेटफॉर्म से लेनदेन करने पर आपको कैशबैक दिया जाता है: जैसे
- Flipcart और Myntra से शॉपिंग करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक,
- Uber, Swiggy, PVR, Curefit, Tata Sky, Cleartrip, Tata 1MG इन मर्चेंट प्लेटफॉर्म के साथ लेनदेन पर 4 प्रतिशत कैशबैक
- अन्य सभी मर्चेंट पर 1.5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा.
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
इस कार्ड की मदद से आप प्रति कैलेंडर वर्ष देश के अंदर चुनिंदा हवाई अड्डे के लाउंज के लिए 4 कम्प्लीमेंटरी लाउंज यात्राओं का आनंद मिलगा.
ईंधन शुल्क में छूट
भारत में सभी पेट्रोल पंपों पर 400 रुपए से 4,000 रुपए के बीच ट्रांजेक्शन करने पर 1% की छूट(एक महीने में अधिकतम 500 रुपये की छूट)
डाइनिंग
पार्टनर रेस्तरां से खाने पर 20% की छूट(KFC, TGIF, Berco’s आदि सहित 4,000+ पार्टनर रेस्तरां)
अन्य बेनेफिट्स
- Gaana.com का 15 महीने का सब्सक्रिप्शन मात्र 399 रुपये में (अन्यथा 1,299 रुपये में उपलब्ध)
- Goibibo के माध्यम से घरेलू होटल बुकिंग पर 500 रुपये की छूट
- MakeMyTrip के माध्यम से घरेलू होटल बुकिंग पर 500 रुपये की छूट
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए आप जो भी कैशबैक प्राप्त करते हैं, वो सीधे आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा हो जाएगा और रिवार्ड और कैशबैक को बदलने की आपकी मेहनत कम हो जाएगी. बता दे कि, बाजार में उपलब्ध अन्य कार्डों की तुलना में फ्लिपकार्ट पर फ्लैट कैशबैक रेट काफी अच्छा है.
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड फीस और चार्ज़ेस
- फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको 500 रूपए का जॉइनिंग शुल्क देना होगा.
- फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आपको 500 रुपए की वार्षिक फीस देनी होगी.(2 लाख से अधिक खर्च करने पर छूट)
- फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए 100 रूपये का शुल्क वसूल किया जाता है.
- इसके अलावा नगद भुगतान शुल्क भी 100 रूपये निर्धारित किया गया है.
- इस कार्ड पर आपको 3.6% प्रति माह और 52.86% प्रति वर्ष वित्त शुल्क (खुदरा खरीद और नकदी) देना होगा.
- साथ ही नकद निकासी शुल्क के रूप में न्यूनतम 500 रूपये या कुल नकद राशि का 2.5 प्रतिशत हिस्सा देना होगा.
- विदेशी मुद्रा ट्रांजैक्शन में राशि के आधार पर 3. 5% का शुल्क देना होगा.
- बैंक द्वारा ओवर लिमिट पेनल्टी के लिए न्यूनतम 500 रूपये या ओवर लिमिट राशि का 2.5% देना होगा.
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड – ओवरडयू पेनल्टी या लेट पेमेंट फीज
Flipkart Axis Bank Credit Card Late Payment fees : इस कार्ड की मदद से खरीदारी करने के बाद अगर आप बिल का भुगतान समय पर नहीं कर पाते हैं, तो आपको लेट पेमेंट फीस देनी होगी. जो कि निम्नलिखित है:
- 300 रुपये तक के भुगतान देय होने पर शून्य
- 301 से 500 रुपये तक के भुगतान देय होने पर 100 रुपये
- 501 से 1,000 रुपये तक के भुगतान देय होने पर 500 रुपये
- 1,001 से 10,000 रुपये तक के भुगतान देय होने पर 500 रुपये
- 10,001 से 25,000 तक के भुगतान देय होने पर 750 रुपये
- 25,001 से 50,000 तक के भुगतान देय होने पर 1000 रुपये
- 50,000 रुपये उससे अधिक के भुगतान देय होने पर 1000 रुपये
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता शर्तें
Flipkart Axis Bank Credit Card Eligibility : अगर आप Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको आयु, निवास स्थान, सैलरी, एक्टिव क्रेडिट कार्ड अकाउंट आदि से संबंधित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा. इसके अलावा आपका क्रेडिट स्कोर, भुगतान पैटर्न आदि भी आपके अप्रूव्ल की संभावना को प्रभावित करते हैं.
- आयु : आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- पेशा : इस कार्ड के लिए नौकरीपेशा या स्वरोजगारी कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता हैं.
- न्यूनतम सैलरी : नौकरीपेशा व्यक्ति की निम्नतम मासिक आय 15000 रूपये और स्वरोजगार 30000 रूपये होनी चाहिए.
- इसके अलावा फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर्ता का भारतीय नागरिक होना भी जरूरी है.
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज
Documents Required For Flipkart Axis Bank Credit Card : अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और आय प्रमाण जैसे दस्तावेज भी जमा करने होंगे. आप निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज जमा कर सकते है-
पहचान प्रमाण – पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
निवास प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, आधार कार्ड, उपयोगिता बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
आय प्रमाण – पिछले 3 महीनों के बैंक स्टेटमेंट, पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप, पिछले दो वर्षों के लिए लेखा परीक्षित वित्तीय (स्व-रोजगार के लिए), फॉर्म 16, आदि.
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें?
Flipkart Axis Bank Credit Card apply : फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आप flipkart app या Axix Bank की official वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आप Flipcart app के मदद से फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए app पर Apply Now बटन पर क्लिक करे. उसके बाद flipkart पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक sms आएगा. sms में जो लिंक होगी उस पर क्लीक कर के जो जो जानकारी पूछी जायेगी उसे सही तरीके भर कर आप Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आप अपने नजदीकी एक्सिक्स बैंक के ब्रांच में जाकर अप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज जोड़कर भी आवेदन कर सकते हैं.
तो आशा करते है आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में सारी जानकारी मिली होगी, जो आप जानना चाहते हैं. आपको यह लेख कितना helpfull लगा कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरुर शेयर करें.
ये भी पढ़ें ;
- क्रेडिट कार्ड क्या होता है | जाने credit card के फायदे, नुकसान, प्रकार, नियम एवं शर्तें और आवेदन प्रक्रिया (Credit Card in hindi)
- Credit Score क्या होता हैं | जल्द लोन अप्रूवल के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर | ये है क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के टिप्स (credit score in hindi)
- नेट बैंकिंग क्या हैं | Net Banking के फायदे और नुकसान | नेट बैंकिंग कैसे चालू करे
और ऐसे ही प्रकार के क्रेडिट कार्ड के बारे में जानने के लिए www.paisainfo.com के साथ बने रहे.