CSK Team 2023 Player List : ऐसी है एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK की पूरी टीम

CSK Team 2023 Player List, csk squad 2023, IPL 2023 CSK Squad : आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स(chennai superkings) कुछ खास नहीं कर पाई थी. चार बार आईपीएल ख़िताब जीतने वाली सीएसके की टीम पिछले साल 9 वें पायदान पर रही थी. लेकिन एक बार फिर से आईपीएल की ट्राफी पर अपना नाम दर्ज करने के लिए महेंद्रसिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) की टीम तैयार है. इस लेख में हम आपको चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाडियों से रूबरू कराएँगे. जानेंगे कि, csk के टीम मैनेजमेंट ने इस बार किन किन खिलाडियों को अपनी टीम में जगह दी हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स : संक्षिप्त परिचय

CSK Team 2023 Player List
CSK Team 2023 Player List

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings or CSK) चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले सीजन से ही आईपीएल का हिस्सा हैं. टीम का स्वामित्व चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के पास है और इंडिया सीमेंट्स प्रमुख स्टेकहोल्डर है (CSK owners). इंडिया सीमेंट्स ने 2007 में चेन्नई फ्रेंचाइजी को $91 मिलियन में खरीदा था. 2008 में स्थापित टीम चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेलती है (CSK home ground).

आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन (N Srinivasan) इंडिया सीमेंट्स (India Cements) लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के वास्तविक मालिक थे. सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में, चार बार आईपीएल का खिताब जीता है (IPL title victories).

CSK का कप्तान : महेंद्रसिंह धोनी

आईपीएल के पहले सीजन से ही महेंद्रसिंह धोनी csk के कप्तान हैं. csk के टीम मैनेजमेंट धोनी पर शुरू से ही काफी विश्वास जताया हैं. और काफी हद तक धोनी उस पर खरे उतरे हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में csk को 4 बार आईपीएल का ख़िताब जिताया हैं. पिछले साल धोनी ने आईपीएल शुरू होने से 2 दिन पहले इस टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. उनके स्थान पर रवींद्र जडेजा ने कप्तानी की थी. लेकिन, सीएसके का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. जडेजा की अगुआई में टीम पहले 8 में से 6 मैच हार गई थी. इसके बाद बीच सीजन में ही जडेजा ने अपने खेल पर ध्यान देने की वजह का हवाला देकर कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद बाकी बचे मुकाबलों के लिए धोनी ने टीम की कमान संभाली थी. हालांकि,टीम 9वें स्थान पर रही थी.

CSK ने इन खिलाडियों को किया रिटेन

  • एमएस धोनी (कप्तान)
  • डेवोन कॉन्वे
  • ऋतुराज गायकवाड़
  • अंबाती रायुडू
  • सुभ्रांशु सेनापति
  • मोइन अली
  • शिवम दुबे
  • राजवर्धन हंगरगेकर
  • ड्वेन प्रिटोरियस
  • मिशेल सैंटनर
  • रवींद्र जडेजा
  • तुषार देशपांडे
  • मुकेश चौधरी
  • मथीशा पथिराना
  • सिमर देशपांडे
  • दीपक चाहर
  • प्रशांत सोलंकी
  • महेश तीक्ष्णा

सीएसके ने इन्हें किया रिलीज

  • ड्वेन ब्रावो
  • रॉबिन उथप्पा
  • एडम मिल्ने
  • हरि निशांत
  • क्रिस जॉर्डन
  • नारायण जगदीसन
  • भगत वर्मा
  • केएम आसिफ

चेन्नई ने मिनी ऑक्शन 2023 में इन प्लेयर्स को खरीदा

  • बेन स्टोक्स (16.25 करोड़ रुपये)
  • अजिंक्य रहाणे (50 लाख रुपये)
  • शेख रशीद (20 लाख रुपये)
  • निशांत सिंधु (60 लाख रुपये)
  • काइल जैमीसन (1 करोड़ रुपये)
  • अजय मंडल ( 20 लाख रुपये)
  • भगत वर्मा (20 लाख रुपये)

IPL 2023 CSK Squad

खिलाड़ी देश भूमिका रुपए
एमएस धोनीभारत विकेटकीपर बल्लेबाज 12 करोड़
डेवोन कॉन्वेन्यूज़ीलैंड बल्लेबाज 1 करोड़
ऋतुराज गायकवाड़भारत बल्लेबाज 6 करोड़
अंबाती रायुडूभारत विकेटकीपर बल्लेबाज6.75 करोड़
बेन स्टोक्सइंग्लैंड ऑलराउंडर 16.25 करोड़
रवींद्र जडेजाभारत ऑलराउंडर 16 करोड़
अजिंक्य रहाणेभारत बल्लेबाज 50 लाख
मोइन अलीइंग्लैंडऑलराउंडर 8 करोड़
शिवम दुबेभारत ऑलराउंडर 4 करोड़
काइल जैमीसन न्यूजीलैंड गेंदबाज 1 करोड़
दीपक चाहरभारत गेंदबाज 14 करोड़
राजवर्धन हंगरगेकरभारत गेंदबाज 1.50 करोड़
ड्वेन प्रिटोरियसदक्षिण अफ्रीका ऑलराउंडर50 लाख
मिशेल सैंटनरन्यूजीलैंडगेंदबाज 1.90 करोड़
सुभ्रांशु सेनापतिभारत बल्लेबाज 20 लाख
तुषार देशपांडेभारत गेंदबाज 20 लाख
मुकेश चौधरीभारत गेंदबाज 20 लाख
मथीशा पथिरानाश्रीलंका गेंदबाज 20 लाख
सिमरजीत सिंह भारत गेंदबाज 20 लाख
प्रशांत सोलंकीभारत गेंदबाज 1.20 करोड़
महेश तीक्ष्णाश्रीलंकागेंदबाज 70 लाख
शेख रशीदभारत बल्लेबाज 20 लाख
निशांत सिंधुभारत ऑलराउंडर20 लाख
अजय मंडलभारत गेंदबाज 20 लाख
भगत वर्माभारत ऑलराउंडर20 लाख
IPL 2023 CSK Squad

ये भी पढ़ें ;

MI Team Players List 2023 : MI Squad with New Signings in Mini Auction

Leave a Comment