Amazon Pay ICICI Credit Card apply कैसे करे | ये है फायदे, योग्यता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज

amazon pay icici credit card : आज के दौर में क्रेडिट कार्ड(credit card) के जरिए शॉपिंग करने वाले ग्राहकों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही हैं. क्योंकि क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर तरह-तरह की कैशबैक और डिस्काउंट मिलते हैं. जो हरेक के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. ई-कॉमर्स कंपनियां भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए क्रेडिट कार्ड पर तरह-तरह की कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स लाती रहती हैं. आज फ्लिपकार्ट(flipkart), ऐमजॉन(amazon) जैसी कई टॉप ई-कॉमर्स कंपनियों ने बैंकों के साथ मिलकर अपने अपने क्रेडिट कार्ड जारी किए हुए हैं. और इन ई-कॉमर्स कंपनियों से उन क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर ग्राहकों को अच्छा खासा बेनिफिट्स भी मिलता हैं.

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो ऐमजॉन पर शॉपिंग करना सर्वाधिक पसंद करते हैं, तो आपको ऐमजॉन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड(amazon pay icici credit card) जरूर लेना चाहिए. इस कार्ड के फायदे बहुत अधिक हैं. यानी कुल मिलाकर ये समझिए कि अगर आपके पास ये क्रेडिट कार्ड है तो ऐमजॉन पर शॉपिंग से आपकी हर दिन और भी अधिक बचत होगी. साथ ही इस कार्ड के चलते आपको ऐमजॉन पर कई एक्सक्लूसिव ऑफर भी मिलेंगे.

अगर आप ऐमजॉन के उपभोक्ता हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. यहाँ हमने amazon pay icici credit card से जुड़ी हर जानकारी provide की हैं, जिसे हर ऐमजॉन user जानना चाहिए. क्योंकि आपके लिए ये फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

Amazon Pay ICICI Credit Card apply कैसे करे

ऐमजॉन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड क्या हैं?

ऐमजॉन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड, Amazon Pay (India) Private Limited (Amazon Pay) और Visa के सहयोग से ICICI बैंक द्वारा 2018 में जारी किया गया एक क्रेडिट कार्ड है. और अब तक दो मिलियन से भी अधिक लोग ये कार्ड ले चुके हैं. यह उपलब्धि कार्डधारकों को इस कार्ड के जरिये मिलने वाले अनूठे फायदों को प्रमाणित करती है.

और हाँ इस कार्ड को लोग यूं ही नहीं ले रहे, इस कार्ड के फायदे बहुत अधिक हैं. यह एक नि:शुल्क आजीवन क्रेडिट कार्ड है जिसके नवीनीकरण के लिए भी कोई शुल्क नहीं देना होगा. समझिए कि अगर आपके पास ये क्रेडिट कार्ड है तो ऐमजॉन पर शॉपिंग से आपकी हर दिन और भी अधिक बचत होगी. साथ ही इस कार्ड के चलते आपको ऐमजॉन पर कई एक्सक्लूसिव ऑफर भी मिलेंगे.

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. इसमें अमेजन प्राइम मेंबर्स को शॉपिंग पर एक्सट्रा रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है. इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रिवॉर्ड प्वाइंट पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है. मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट हासिल कर सकते हैं. ये रिवॉर्ड प्वाइंट कभी एक्सपायर नहीं होते हैं
रिवॉर्ड प्वाइंट को रिडीम करने की जरूरत नहीं. ये रिवॉर्ड प्वाइंट्स क्रेडिट कार्ड के बिल जनरेट होने के 3 दिन के अंदर अमेजन पे वॉलेट (Amazon Pay Wallet) में क्रेडिट कर दिए जाते हैं. खास बात है कि एक रिवॉर्ड प्वाइंट की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है.

icici bank amazon pay credit card के फायदे एवं विशेषताएं

amazon pay icici credit card benefits : इस कार्ड के फायदे बहुत अधिक हैं. अगर आपके पास ये क्रेडिट कार्ड है तो ऐमजॉन पर शॉपिंग से आपकी हर दिन और भी अधिक बचत होगी. हाँ कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण लाभों के बारे में बताया गया है-

  • अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर कोई वार्षिक या ज्वाइनिंग फीस लागू नहीं होती है, यानी कि, इस कार्ड का आप आजीवन मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इस कार्ड का उपयोग करके अर्जित किए गए रिवॉर्ड की कोई सीमा या समाप्ति तिथि नहीं है.
  • icici bank amazon pay credit card के माध्यम से Amazon.in पर की गई खरीदारी पर Amazon Prime ग्राहकों को 5% नॉन-प्राइम ग्राहकों को 3% कैशबैक मिलेगा.
  • amazon pay icici credit card का उपयोग कर के 100 से ज़्यादा Amazon pay पार्टनर मर्चेंट्स पर की गई खरीददारी, गिफ्ट कार्ड, फ्लाइट बुकिंग, रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए की गई लेनदेन पर 2% कैशबैक मिलेगा.
  • इस कार्ड ए द्वारा ईंधन की खरीद के अलावा बाकी सभी भुगतानों पर 1% कैशबैक मिलेगा.
  • आईसीआईसीआई बैंक Culinary Treats Program के तहत यह कार्ड पूरे भारत में 2,500 से अधिक रेस्तरां में आपके डाइनिंग बिल पर न्यूनतम 15% का डिस्काउंट मिलता है.
  • ईंधन की सभी खरीदारियों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट

Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से आपको कैसे रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलते हैं?

  • अगर आप अमेज़न के प्राइम मेंबर हो तो आपको Amazon पर हर खरीदारी के लिए 5% रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. यानी आप अमेज़न पर 2,000 रुपये की शॉपिंग करते हैं, तो आपको 100 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. और 100 रिवॉर्ड पॉइंट का मतलब हैं 100 रुपये. ये 100 रुपये अगले स्टेटमेंट की तारीख पर Amazon Pay बैलेंस में जमा किए जाएंगे.
  • वहीं नॉन प्राइम मेंबर को हर खरीदारी पर 3% रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.
  • अमेज़न पर बिल पेमेंट, ट्रैवल बुकिंग, किंडल, लोडिंग Amazon Pay बैलेंस, मूवी आदि के लिए आपको 2% रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.
  • Amazon Pay पार्टनर मर्चेंट पर कार्ड का उपयोग करने पर आपको 2% रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं, लेकिन तब जब आप Amazon Pay के माध्यम से पेमेंट करते हैं.
  • अन्य सभी पेमेंट के लिए आपको 1% रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.

Amazon Pay ICICI Credit Card – फीस और शुल्क

  • जॉइनिंग फीस : शून्य
  • रिन्यूअल फीस : शून्य
  • वार्षिक शुल्क : शून्य
  • कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क : 100 रूपये
  • फाइनेंस शुल्क : 42% से 45.60%
  • कैश एडवांस शुल्क : ट्रांजेक्‍शन राशि का 2.50% या न्यूनतम 300 रूपये
  • ओवर-लिमिट शुल्क : राशि का 2.50% या न्यूनतम 500 रूपये

Amazon Pay ICICI Credit Card – लेट पेमेंट चार्जेज

स्टेटमेंट बैलेंस के लिए:

  • 100 रूपये से कम : शून्य
  • 100 से 500 रूपये के बीच : 500 रूपये
  • 5,001 से 10,000 रूपये : 750 रूपये
  • 10,001 से 25,000 रूपये : 900 रूपये
  • 25,001 से 50,000 रूपये : 1,000 रूपये
  • 50,000 रूपये से अधिक : 1,200 रूपये

Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता शर्तें

amazon pay icici credit card eligibility : Amazon Pay ICICI credit card के कुछ योग्यता शर्तें हैं, जिन्हें आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले पूरा करना होगा: –

  • आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्तियों का सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए.
  • नौकरीपेशा या स्व-रोजगार कोई भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हैं.
  • इस कार्ड को पाने के लिए आपके पास एक स्थिर इनकम होनी चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम ज़रूरी आय : 1) ICICI ग्राहकों के लिए 25,000 रूपये और 2)अन्य आवेदकों के लिए 35,000 रूपये

अमेजन पे ICICI क्रेडिट कार्ड – आवश्यक दस्तावेज़

Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के लिए पहचान, पते और आय के वैध प्रमाण की भी आवश्यकता होगी। ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • पहचान का प्रमाण : पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
  • पते का प्रमाण : आधार कार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं), राशन कार्ड, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड, नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, कोई अन्य सरकार द्वारा अनुमोदित आईडी
  • आय का प्रमाण : पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट, पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप, पिछले दो वर्षों के लिए लेखा ऑडिटेड फानेंशियल (सेल्फ-एम्प्लॉयड के लिए) और फॉर्म 16

Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

amazon icici credit card apply : शुरुआत में Amazon Pay icici बैंक क्रेडिट कार्ड केवल आमंत्रित ग्राहकों के लिए था, लेकिन अब यह सभी के लिए खुला है. अमेजन इंडिया का कोई भी पंजीकृत ग्राहक, भले ही वे आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक नहीं हैं, देश में कहीं से भी कार्ड के लिए डिजिटल रूप से आवेदन कर सकते हैं. आप इस कार्ड के लिए Amazon या ICICI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. केवाईसी सत्यापन पूरा होने के बाद आवेदन संसाधित किया जाता है। इस कार्ड के लिए केवाईसी सत्यापन पूरा करने के दो तरीके हैं-

  • वीडियो मोड : आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड विवरण प्रदान करना होगा, जिसके बाद आईसीआईसीआई बैंक का एक अधिकारी वीडियो-आधारित सत्यापन के लिए आपसे संपर्क करेगा. आपको कुछ आसान सवालों के जवाब देने होंगे और बैंक अधिकारी को अपने पैन कार्ड की मूल प्रति दिखानी होगी.
  • ऑफलाइन मोड : आपके द्वारा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने और केवाईसी सत्यापन के लिए ऑफ़लाइन मोड चुनने के बाद, एक बैंक अधिकारी आपके पते पर आपके पास आएगा और आपके दस्तावेज़ों को सत्यापित करेगा.

अमेज़न-पे ICICI क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर

आईसीआईसीआई बैंक अपने अमेज़ॅन पे क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को फोन कॉल के साथ-साथ ईमेल के माध्यम से 24×7 ग्राहक सेवा सहायता प्रदान करता है. आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर (ICICI Credit Card Customer Care) से उनके 24×7 हेल्पलाइन नंबर 18601207777 पर संपर्क कर सकते हैं. या कार्ड से संबंधित किसी अन्य समस्या की रिपोर्ट करने के लिए customer.care@icicibank.com पर उन्हें एक ईमेल भेज सकते हैं. यदि समस्या अभी भी अनसुलझी है, तो आप उनके उच्च अधिकारियों से headservicequality@icicibank.com पर संपर्क कर सकते हैं.

amazon pay icici credit card से जुड़े कुछ अहम तथ्य

  • यह भारत में पहला क्रेडिट कार्ड है जिसने जून 2020 में ग्राहकों के लिए वीडियो केवाईसी की सुविधा पेश की थी.
  • तब से पूरे देश में इस कार्ड को उत्साहजनक स्वीकृति मिली है, मुख्य रूप से दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद सहित शहरों से.
  • यह मिलेनियल्स के बीच बेहद लोकप्रिय है और यह ऑनलाइन मार्केटप्लेस, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और बीमा प्रीमियम भुगतानों में अधिकतम खर्च का गवाह है.
  • जून 2020 में वीडियो केवाईसी की शुरुआत के साथ बैंक के कई नए ग्राहकों ने देश के विभिन्न हिस्सों से कार्ड के लिए आवेदन किया, जिससे उपयोगकर्ता आधार में काफी वृद्धि हुई.
  • पिछले साल अक्टूबर में एक मिलियन कार्ड जारी करने की उपलब्धि को हासिल करने वाला यह भारत में सबसे तेज को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बना.
  • पिछले दस लाख कार्ड एक साल से भी कम समय में जारी किए जाने के साथ, यह अब दो मिलियन ग्राहकों की संख्या को पार करने वाला सबसे तेज को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बन गया है.
  • इन नए ग्राहकों में से 80 प्रतिशत से अधिक ने बिना किसी भौतिक संपर्क के पूरी तरह से डिजिटल रूप से कार्ड का लाभ उठाया है. हमारा मानना है कि यह कार्ड देश में सबसे बड़ा को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बनने की ओर अग्रसर है.’’
  • कार्ड का उपयोग भारत में 4 मिलियन से अधिक व्यापारी स्थानों पर किया जा सकता है – जहां भी आप खरीदारी करते हैं.
  • कार्ड के बिलिंग चक्र की तारीख के बाद ग्राहक के अमेजन पे बैलेंस में रिवार्ड अर्निंग्स मासिक रूप से क्रेडिट की जाती है. वे इस कमाई को अमेजन पे बैलेंस पर उपलब्ध 16 करोड़ से अधिक वस्तुओं को खरीदने के लिए भुना सकते हैं.
  • रिवार्ड अर्निंग्स का इस्तेमाल अमेजॅन पे पार्टनर मर्चेंट के साथ फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, फूड डिलीवरी, मूवी टिकट और बहुत कुछ के लिए भी किया जा सकता है.

तो आशा करते हैं, आपको amazon pay icici credit card से जुड़ी हर जानकारी आसन शब्दों में मिली होगी. आप इस लेख को लेकर अपनी राय हमारे साथ जरुर शेयर करें.

ये भी पढ़ें ;

1) Flipkart Axis Bank Credit Card के फायदे, योग्यता शर्तें, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

2) क्रेडिट कार्ड क्या होता है | जाने credit card के फायदे, नुकसान, प्रकार, नियम एवं शर्तें और आवेदन प्रक्रिया (Credit Card in hindi)

3) icici net banking कैसे चालू करे | icici नेट बैंकिंग के बेनेफिट्स

ऐसे ही फाइनेंस से जुड़ी हर जानकारी को जानने के लिए www.paisainfo.com के साथ बने रहे.

Leave a Comment